
rajasthan university imposes affiliation fees on privet college
Rajasthan university degree : 1992 से 2002 तक की प्रोफेशनल कोर्सेज की डिग्रियां होंगी प्रकाशित
राजस्थान विश्वविद्यालय से वर्षों पहले पासआउट होकर अब तक अपनी डिग्रियों का इंतजार कर रहे मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के 92 हजार विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है।Rajasthan university degree इन विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय जल्द ही डिग्रियों का प्रकाशन कराएगा।
इसके लिए विश्वविद्यालय ने 1992 से 2002 तक की लम्बित डिग्रियों के लिए डेटा डिग्रियां प्रकाशित करने वाली निजी फर्म को दे दिया है। विश्वविद्यालय का दावा है कि मार्च माह के अंत तक विद्यार्थियों को डिग्रियों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
हाल ही हुए दीक्षांत समारोह के बाद कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी ने प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की Rajasthan university degree भी जल्द प्रकाशित कराने का निर्देश दिए थे। निजी फर्म को दिया गया डेटा एक बार फिर विश्वविद्यालय के पास प्रमाणित होने के लिए आएगा। इसके बाद डिग्रियों का अंतिम तौर पर प्रकाशन शुरू होगा।
Rajasthan university degree इंग्लिश वर्जन से मिलेगा छुटकारा
1991 से 2002 तक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से पासआउट विद्यार्थियों को अभी डिग्री की जरूरत पडऩे पर इंग्लिश वर्जन डिग्री लेने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके लिए 250 रुपए का शुल्क भी देना पड़ता था।
शिक्षक भी लेंगे डिग्री Rajasthan university degree
विश्वविद्यालय में कई एेसे शिक्षक भी हैं, जो 1992 से 2002 तक विश्वविद्यालय से ही पासआउट हुए थे। लेकिन उनको भी अब तक डिग्री नहीं मिल पाई। अब उन शिक्षकों का भी इंतजार समाप्त होगा।राजस्थान विश्वविद्यालय में पहले डिग्रीयां नहीं प्रकाशित की जाती थी। किसी भी विद्यार्थी को अपनी डिग्री लेने के लिए यूनिवर्सिटी प्रोविजनल मुहैया करवाई जाती थी। अब से सभी को उपाधि लेने के साथ ही डिग्री भी दे दी जाती थी।
University For Girls : छात्राओं के लिए हर राज्य में अलग विवि
केद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की अंतरिम रिपोर्ट में महिला शिक्षा दर बढ़ाने के लिए हर राज्य में छात्राओं के लिए अलग यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा हर जिले में छात्राओं के लिए एक आवासीय डिग्री कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव है। सीएबीई इसी महीने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। सूत्रों के अनुसार, महिलाओं के लिए प्राइमरी से पोस्टग्रेजुएट तक की मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था करने देने की सिफारिश भी की गई है।
Published on:
13 Jan 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
