
Top Universities Ranking
QS World University Ranking जारी हो गई हैं। रैंकिंग के लिए 85 देशों के एक हजार विश्वविद्यालयों का अध्ययन किया गया था। प्रत्योक यूनिवर्सिटी को छह स्तर पर आंका गया था जिसमें उनकी शिक्षाविदों और नियोक्ताओं के बीच प्रतिष्ठा को भी ध्यान में रखा गया था। जानिए, इस साल के टॉप 10 विश्वविद्यालय कौन से हैं।
10. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)
इस साल यह यूनिवर्सिटी तीन स्थान लुढ़कर दसवें स्थान पर आ गई है। अपनी अकादमिक प्रतिष्ठता के चलते ही इंग्लैंड की इस यूनिवर्सिटी में दुनियाभर के स्टुडेंट्स पढऩे के लिए आते हैं।
9. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने पिछली बार की तरह इस बार भी रैंकिंग में अपना नौवां स्थान बरकार रखा है। शिक्षाविदों के बीच इसने अपनी प्रतिष्ठा के उच्च स्कोर को बरकरार रखा है।
8. इंपीरियल कॉलेज लंदन
रैंकिंग को लेकर इंपीरियल कॉलेज लंदन इस साल आठवे स्थान पर है और लंदन का सर्वोच्च रैंकिंग विश्वविद्यालय है। यूसीएल की तरह, इस यूनिवर्सिटी में भी दुनियाभर के बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्टुडेंट के तौर पर अगर आप दोनों यूनिवर्सिटी में से किसी एक में भी एडमिशन लेते हैं तो आप बेहतरीन लोगों के बीच रहकर पढ़ाई करेंगे।
7. ईटीएच ज्यूरिच (स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी)
रैंकिंग के मामले में स्व्ट्जिरलैंड की यह यूनिवर्सिटी टॉप में है और इस बार तीन स्थान की छलांग लगाकर ७ स्थान पर है।
6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
रैंकिंग में एक स्थान खिसकर छठे स्थान पर आ गई है ब्रिटेन की यह प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी। हालांकि, ब्रिटेन की एक और मशहूर यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुकाबले अकादमिकऔर नियोक्ताओं के बीच यह ज्यादा मशहूर है। इन दोनों मामलों को लेकर हार्वड के बाद यह दूसरे स्थान पर है।
5. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
इस बार ऑक्सफोर्ड ने रैंकिंग में कैंब्रिज को पीछे छोड़ते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है। पिछली रैंकिंग में यह छठे स्थान पर थी। ब्रिटेन की ७६ विश्वविद्यालयों में यह पहले स्थान पर है।
4. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टैैक्नोलोजी (कैलटेक)
टॉप 10 में शामिल विश्वविद्यालयों में यह सबसे छोटी है। इसकी रैंकिंग में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। बेहतरीन स्टुडेंट/फैक्लटी रेशियो के चलते यहां पढऩे वालों को फायदा मिलता है।
3. हार्वड यूनिवर्सिटी
रैंकिंग में काफी समय से हार्वड एक ही स्थान पर कायम है और इस बार भी रैंकिंग में यह तीसरे स्थान पर बरकरार है। लेकिन, नियोक्ता और अकादमिक मामले में यह दुनिया में पहले स्थान पर है।
2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
इसकी रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। पिछली बार भी यह दूसरे स्थान पर थी और इस बार भी यह दूसरे स्थान पर कायम है। अकादमिक और नियोक्ता के मामले में यह पांचवे स्थान पर है।
1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी (MIT)
रैंकिंग में इस बार भी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी ने दुनिया के सभी विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले सात सालों से एमआईटी पहले स्थान पर बरकरार है। अकादमिक और नियोक्ताओं के मामले में यह तीसरे और चौथे स्थान पर है।
Updated on:
01 Jul 2018 05:34 pm
Published on:
01 Jul 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
