
Rau’s IAS Coaching Flood: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau’s IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण 29 जुलाई को तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना ने सभी यूपीएससी अभ्यर्थियों को भयभीत कर दिया है। दिल्ली का ये कोचिंग सेंटर सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी तक सीमित नहीं है बल्कि इसका एक ब्रांच बेंगलुरु में भी है। Rau’s कोचिंग सेंटर की इन ब्रांच में हर साल लाखों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं। ऐसे में एक सवाल बनता है क्या दिल्ली के तरह दूसरे ब्रांच में भी ऐसी अनदेखी हो सकती है।
RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का पूरा नाम राउज आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग है। इस कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राउज कोचिंग का एक ब्रांच बेंगलुरु में भी है। यहां पर भी यूपीएससी की तैयारी करवाई जाती है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीईओ अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
अभिषेक गुप्ता ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉर्डन स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद साल 2001 से 2004 तक शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी में पढ़ाई की। बिजनेस स्टडी में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वाटसन वयात नाम की कंपनी से जुड़कर काम करने लगे। यहां उन्होंने एनालिस्ट के तौर पर काम किया था। साल 2006 में अभिषेक ने इवैल्यूसर्व कंपनी के लिए बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया। वहीं 2008 में उन्होंने जांस लांग लासले में कार्पोरेट सॉल्यूशंस के रूप में काम करना शुरू किया। अभिषेक 2009 में राउज आईएएस स्टडी सर्कल के सीईओ बने थे।
Published on:
30 Jul 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
