Rajasthan RBSE class 10 results 2020 : कल आधिकारिक वेबसाइट पर होगा जारी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
Rajasthan RBSE class 10 results 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Secondary Education) (आरबीएसई) (RBSE) मंगलवार (28 जुलाई) को क्लास 10 का रिजल्ट (class 10 results) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी।

Rajasthan RBSE class 10 results 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Secondary Education) (आरबीएसई) (RBSE) मंगलवार (28 जुलाई) को क्लास 10 का रिजल्ट (RBSE class 10 results) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी। परीक्षा 14 से 27 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन कोरोनवायरस महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण परीक्षा को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। शेष विषयों की परीक्षा बाद में उचित सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित की गई थी। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 28 जुलाई को शाम 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। theoretical और practical पहलुओं वाले विषयों के लिए स्टूडेंट्स को दोनों विषयों को अलग अलग पास करना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में करीब 11 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे जिसमें से 79.85 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। लड़कियों ने लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35 रहा था, जबकि 79.45 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi