RBSE Class 10th Result 2020 : राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल शाम 4 बजे होंगे जारी
RBSE Class 10th Result 2020 : राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम 28 जुलाई शाम 4 बजे घोषित किये जाएंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम...

RBSE Class 10th Result 2020 : राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम 28 जुलाई शाम 4 बजे घोषित किये जाएंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी पुष्टि की है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम आरबीएसई मुख्यालय से घोषित किए जाएंगे। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किये जायेंगे। परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
जून अंत में हुए 10वीं के शेष दो पेपर-
राजस्थान बोर्ड 10वीं की शेष बचे विषयों की परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर्स की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था। हिंदी, इंग्लिश, तृतीय भाषा और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही आयोजित हो चुकी थीं।
RBSE 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे-
राजस्थान बोर्ड अब तक दो चरणों के नतीजे का ऐलान कर चुका है और अब तीसरे चरण में 10वीं कक्षा के नतीजे कल जारी करेगा। आपको बता दें कोरोना संकट में विद्यार्थियों के कुछ पेपर स्थगित होने के बाद जून में कराए गए इसके बावजूद भी इस बार तीनों वर्गों का रिजल्ट बेहतर रहा। उम्मीद है कि 10वीं के रिजल्ट में भी विद्यार्थियों का पास प्रतिशत अधिक से अधिक रहेगा।
परिणाम ऐसे करें चेक
परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आगे की टैब में संबंधी कक्षा के परिणाम को चुनना होगा और रोल नंबर की डिटेल दर्ज करनी होगी। जानकारी भरकर दर्ज करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
कल दिनांक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जायेगा।@rajeduofficial
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 27, 2020
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi