
Maharashtra Board Exam 2021
RBSE Exam 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में कई बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या रद्द हो रही हैं। इस बीच संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान की अशाेक गहलोत सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए कक्षा आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इन कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया
वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं, नौवीं के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस फैसल से पहले बुधवार को दोपहर बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की है। इससे पहले राजस्थान सरकार के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी करके परीक्षाएं स्थगित होने की तमाम अफवाहों को खारिज किया था। बोर्ड परीक्षाएं तय तारीख 6 मई से शुरू होने का दावा किया गया था।
25 लाख विद्यार्थी पंजीकृत
गौरतलब है कि बोर्ड की इस साल 2021 की परीक्षाओं के करीब 25 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। राजस्थान बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अपने विद्यार्थियों के लिए कई राहत भरे फैसले लिए। इसमें से पाठ्यक्रम को 40 फीसदी तक छोटा करते हुए प्रश्न पत्र के स्वरूप में बदलाव किया गया।
Web Title: RBSE Exam 2021: 8th, 9th and 11th exam cancelled
Published on:
14 Apr 2021 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
