शिक्षा

बिहार में यूनानी चिकित्सक के 502 पदों पर निकली भर्ती, BUMS डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन, जान लें चयन प्रक्रिया

Unani Doctor Vacancy: चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 32,000 रूपये का समेकित मानदेय दिया जाएगा। वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा।

2 min read
May 31, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (symbolic Photo-Freepik)

Unani Doctor Recruitment: बिहार में एक की बाद एक भर्ती युवाओं के लिए निकाली जा रही है। अब बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 502 यूनानी चिकित्सा पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे हैं। यह नियुक्तियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (APHC) में की जाएंगी। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं, वे अंतिम तारीख 15 जून 2025 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Unani Doctor Vacancy BUMS: जान लें जरुरी योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों ने अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी की होनी चाहिए। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है।

Unani Doctor Vacancy: वेतनमान चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 32,000 रूपये का समेकित मानदेय दिया जाएगा। वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, और मेडिकल टेस्ट शामिल है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपया देना होगा। वहीं SC/ST, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 125 रुपया रखा गया है।

Unani Doctor Recruitment: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘ADVERTISEMENT’ सेक्शन में जाएं और “Applications invited for the post of recruitment of AYUSH MO (Mainstream/RBSK)” लिंक पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर “Advt no. 05/2025 - Detailed Instruction” पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
इसके बाद, पूर्ववर्ती पेज पर लौटें और “Click here to apply the Application” लिंक पर जाएं।
नया पेज खुलने पर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, व मोबाइल नंबर दर्ज कर ‘Sign Up’ करें।
OTP वेरीफिकेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।

Also Read
View All

अगली खबर