24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2025 Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

JEE Main Exam: National Testing Agency (NTA) द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jan 31, 2025

JEE Main 2025 Session 2

JEE Main 2025 Session 2

JEE Main 2025 Session 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। JEE Main 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी, 2025 तय की गई है। अप्रैल महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। NTA द्वारा तय की गई तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-NEET PG: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पीजी मेडिकल में डोमिसाइल आधारित रिजर्वेशन असंवैधानिक

JEE Main Exam: अन्य जरुरी डिटेल्स


National Testing Agency (NTA) द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, करेक्शन विंडो के लिए तारीख अभी तक जारी नहीं की गई हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह तारीख आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी की जाएंगी। परीक्षा केंद्र का विवरण (एग्जाम सिटी स्लिप) मार्च के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में इस कारण दी गई जूता-मोजा पहनकर जाने की इजाजत, लेकिन…

JEE Main 2025 Session 2: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर सेशन 2 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अगर आप नए उम्मीदवार हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।


इसके बाद, लॉग इन करें, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

यह खबर भी पढ़ें:-CSIR UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शेड्यूल किया गया जारी

JEE Main 2025: आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स


फोटो जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में 10 केबी से 300 केबी के बीच होनी चाहिए।
10वीं पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट।
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
10वीं सहित सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट 10केबी से 300 केबी के बीच होनी चाहिए।
12वीं पास सर्टफिकेट और मार्कशीट या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने का प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)सिग्नेचर जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में 10 केबी से 50 केबी के बीच होनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें:-Budget Quiz: वित्त और बजट के बारे में कितना जानते हैं आप? बताइए इन 5 आसान सवालों के जवाब, पांचवां प्रश्न है बहुत ही आसान