
education
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। वे अभ्यर्थी जिनका कमजोर हैं और वे कोचिंग के लिए पैसा खर्च करने में असमर्थ हैं। ऐसे आरक्षित वर्ग के युवा बिना किसी शुल्क के कोचिंग कर सकते हैं। फ्री कोचिंग करवाने वाली संस्था रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरसीए से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में से अब तक 190 विद्यार्थी सफल हो चुके हैं। इनमें वर्ष 2018 में तीसरे नम्बर पर आने वाले जुनैद अहमद भी शामिल हैं। 245 अन्य विद्यार्थियों को केन्द्रीय और प्रांतीय सेवाओं में नौकरी के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता मिली है। आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून से पहले आवेदन करें।
हॉस्टल सुविधा
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून, 2019 तक jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह अकादमी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग से कुल 150 उम्मीदवारों को लोक सेवा आयोग (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) के लिए मुफ्त कोचिंग के साथ ही हॉस्टल सुविधा भी मुहैया कराती है। प्रवेश पाने में सफल हुए विद्यार्थियों में से 20 प्रतिशत छात्रों को 2000 रुपये हर महीने बतौर छात्रवृत्ति भी दी जाती है। यह छात्रवृत्ति आर्थिक स्थिति और मेरिट के आधार पर दी जाती है।प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है।
RCA Admission Process और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
देश भर में 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
आरसीए प्रवेश परीक्षा के लिए देश में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरू, त्रिवेंद्रम और चेन्नई शामिल हैं। यूपीएससी मॉडल पर सामान्य ज्ञान (बहुविकल्पीय) और अंग्रेज़ी, हिन्दी तथा उर्दू में निबंध लेखन परीक्षा 7 जुलाई 2019, रविवार, को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
परिणाम 30 जुलाई को
आरसीए प्रवेश परीक्षा के नतीजे 30 जुलाई 2019 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 5 अगस्त से 10 अगस्त 2019 के बीच हो सकते हैं। सफल उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम 20 अगस्त तक जारी किए जाने की संभावना है। दाखिला प्रकिया अगस्त, में ही पूरी कर ली जाएगी। सीट रिक्त होने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी अगस्त में ही होगा और दाखिला प्रक्रिया 30 अगस्त 2019 तक पूरी हो जाएगी।
Updated on:
12 May 2019 06:31 pm
Published on:
12 May 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
