
RPSC Exam Guidelines: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा से संबंधित कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव डमी या अयोग्य कैंडिडेट्स को रोकने के लिए किया गया है। अब आरपीएससी की परीक्षाओं में फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स को अपना आधार कार्ड अपडेट करना होगा। साथ ही केंद्रों की निगरानी AI के द्वारा की जाएगी। आइए, जानते हैं RPSC भर्ती परीक्षा से जुडे़ 2 बदलाव
परीक्षा का फॉर्म भरते समय कुछ फोटो टेंपरिंग करके आवेदन करते हैं। आयोग की ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों को वेब कैम की मदद से OTR में फोटो कैप्चर करनी होगी। ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर करवा रखी है, वे भी पूर्व की फोटो अस्पष्ट होने की स्थिति में दोबारा प्रोसेस करवा सकते हैं। उनके लिए ये अवसर एक बार ही उपलब्ध होगा।
फोटो से जुड़ा एक नियम ये कहता है कि लाइव फोटो कैप्चर करने से समय आंखों को खुला रखना जरूरी है। अभ्यर्थी OTR में OTR EKYC सेक्शन में जाकर लाइव फोटो क्लिक कराते समय 5 सेकंड के टाइमर के बाद अपनी पलक दो-तीन बार झपकाएं। यदि फोटो बंद आंखों के साथ आएगी तो दोबारा से कैप्चर करनी होगी। फोटो कैप्चर करते समय अभ्यर्थी को सीधा कैमरे की तरफ देखना होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो चश्मा पहनते हैं, उन्हें चश्में का इस्तेमाल करते हुए फोटो कैप्चर करना है। ऐसे कैंडिडेट्स इस बात का ख्याल रखें कि चश्में के ग्लास पर रोशनी के प्रतिबिंब के कारण फोटो अस्पष्ट अथवा चमक के साथ कैप्चर न हो।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। अब भर्ती परीक्षा में आयोग को चकमा देकर परीक्षा में बैठने वालों पर लगाम लगेगी। नए नियम के तहत वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान कैप्चर की गई फोटो से किया जाएगा। आयोग इसके लिए AI का इस्तेमाल करेगा।
फोटो कैप्चर करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पीछे का बैकग्राउंड सही हो। धुंधली फोटो मान्य नहीं होगी। स्पष्ट फोटो आने तक बार-बार प्रयास किया जा सकता है। लेकिन एक बार फाइनल सबमिट किए जाने के बाद अवसर नहीं दिया जाएगा।
सबसे आखिरी में कैंडिडेट्स को चेक बॉक्स में सही का निशाना दर्ज करके बताना होगा कि उन्होंने सारे दिशा-निर्देश पढ़ लिए हैं और उन्हें ज्ञात है कि आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र पर इसी फोटो का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही ये भी कि यदि फोटो की पहचान सही से नहीं हो पाने की स्थिति में उन्हें परीक्षा से वंचित किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कैंडिडेट की होगी। इस तरह अंत में फॉर्म सबमिट कराना होगा।
Published on:
12 Sept 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
