
RPSC
RPSC Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आयोग की तरफ से आया है। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी के कई पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन भी लिए गए थे। लेकिन आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए इस भर्ती के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है। पहले जहां इस भर्ती के माध्यम से 25 सीटों को भरा जाना था, वहीं अब इसे 52 कर दिया गया है। इसके लिए जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो अब 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक के बीच आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। लेकिन अगर किसी उम्मीदवार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है, तो उन्हें सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
RPSC Agriculture Officer Exam में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई अंक रखी गई है। तीन सवाल गलत होने पर वक सही सवाल को काट दिया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अंतिम तारीख से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग
Published on:
22 Nov 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
