27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB ALP CBT 2 Exam Date 2025: रेलवे ने जारी किया परीक्षा का नया शेड्यूल, अब इस तारीख को होगा एग्जाम 

RRB ALP CBT 2 Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब परीक्षा 2 और 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
RRB ALP CBT 2 Exam Date 2025

RRB ALP CBT 2 Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, RRB ALP CBT 2 परीक्षा 2 और 6 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 19 और 20 मार्च को होने वाली थी। हालांकि, बाद में इसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्थगित कर दिया गया था। नए परीक्षा शेड्यूल को लेकर रेलवे ने नोटिस भी जारी किया।

रेलवे ने जारी किया नोटिस

रेलवे द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, “CEN-01/2024 के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) का दूसरा चरण, जो 19.03.2025 और 20.03.2025 के लिए निर्धारित था, अब 02.05.2025 और 06.05.2025 को आयोजित किया जाएगा।" यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की इस भर्ती के माध्यम से कुल 18,799 पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इस तरह कर लें NEET MDS के लिए आवेदन, आज है अंतिम तारीख, NBEMS ने बढ़ाई इंटर्नशिप की लास्ट डेट

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ALP CBT 2 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12:30 बजे से होगी। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे और एडमिट कार्ड चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- इस तारीख से किए जाएंगे बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती, यहां देखिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

फेक खबरों से बचें 

कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की फेक खबरों से बचना चाहिए। ALP CBT 2 परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया। जारी नोटिस में कहा कि कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। कृपया अप्रमाणित स्रोतों से गुमराह न हों।