
RRB NTPC Exam Date 2025
Railway Recruitment Board (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) के तहत ग्रेजुएट और अंडर-ग्रेजुएट पदों पर कुल 11,558 भर्तियों की घोषणा की है। इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1) आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
परीक्षा की तारीख घोषित होते ही परीक्षा शहर की जानकारी और एडमिट कार्ड से जुड़ी डिटेल्स भी जारी किये जायेंगे। परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले अभ्यर्थी अपने एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा।
CBT 1 परीक्षा चरण में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 30 गणित और 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग से संबंधित प्रश्न होंगे। पूरे पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
CBT 1 में सफल होने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी है। वहीं, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और एससी वर्ग के लिए यह सीमा 30% और एसटी वर्ग के लिए 25% निर्धारित की गई है। CBT 1 के नतीजों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी संख्या पदों की कुल संख्या से 15 गुना तक हो सकती है।
Published on:
16 Apr 2025 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
