Railway Recruitment Board(RRB) ने NTPC 2025 के पहले चरण की ग्रेजुएट स्तरीय परीक्षा के तहत झारखंड के दो परीक्षा केंद्रों की कुछ शिफ्ट्स को पुनः निर्धारित किया है। नए अपडेट के अनुसार, रांची और हजारीबाग में कुछ उम्मीदवारों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची स्थित iON Digital Zone iDZ, Tupudana (वेन्यू कोड 8320) में 16 जून 2025 को तीसरी शिफ्ट के LAB-A1 और A2 (सिर्फ LAN1) में आयोजित परीक्षा को स्थगित किया गया है। यह स्थगन केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर लागू होगा, जिन्होंने इस शिफ्ट में अब तक परीक्षा नहीं दी है। वहीं, हजारीबाग के iON Digital Zone iDZ (वेन्यू कोड 8566) में 19 जून 2025 को पहली शिफ्ट की परीक्षा भी अब किसी और तारीख को आयोजित की जाएगी। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा री-शेड्यूल की गई है, उन्हें RRB की ओर से SMS और ईमेल के माध्यम से नई तारीख, शिफ्ट और रिपोर्टिंग समय की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को पिछला लॉगिन पोर्टल ही दोबारा उपयोग करना होगा, जहां वे एग्जाम सिटी, ई-एडमिट कार्ड और SC/ST ट्रैवल पास जैसी जानकारियां देख सकेंगे। इससे पहले 5 जून 2025 को गया के आदर्श परीक्षा केंद्र (वेन्यू कोड 40923) में तकनीकी कारणों से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा स्थगित की गई थी।
RRB NTPC 2025 भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 8113 पद भरे जा रहे हैं। इनमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क सहित कई ग्रेजुएट-लेवल पद शामिल हैं। कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन दोनों केंद्रों में से किसी एक पर निर्धारित है, वे अपने संबंधित RRB क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी जरूरी अपडेट से चूक न जाएं।
Published on:
21 Jun 2025 03:52 pm