11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB Technician Bharti 2025: रेलवे में निकली 6238 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

RRB Technician Bharti 2025 के तहत रेलवे में 6238 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जानिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 28, 2025

RRB Technician Bharti 2025

RRB Technician Bharti 2025 (Image Source: Gemini)

RRB Technician Bharti 2025: अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों पर कुल 6238 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स और सैलरी (RRB Technician Salary)

पद का नामवेतन स्तरप्रारंभिक वेतनकुल पद
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल)लेवल-5Rs. 29,200183
टेक्नीशियन ग्रेड-IIIलेवल-2Rs. 19,9006,055

पात्रता और आयु सीमा (RRB Technician Age Limit)

टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, IT या इंस्ट्रूमेंटेशन में ग्रेजुएशन या तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयुआयु की गणनाआरक्षण
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल)18 वर्ष33 वर्ष1 जुलाई 2025 तकनियमानुसार छूट
टेक्नीशियन ग्रेड-III18 वर्ष30 वर्ष1 जुलाई 2025 तकनियमानुसार छूट

यह भी पढ़ें: झारखंड में निकली 1373 शिक्षकों की भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी योग्यता

आवेदन शुल्क (RRB Technician Application Fees)

सामान्य वर्ग: 500 रुपये (CBT में भाग लेने पर 400 रुपये वापस)।

SC/ST/OBC/महिला/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/ईबीसी: 250 रुपये (CBT में भाग लेने पर पूरी राशि वापस)।

चयन प्रक्रिया (RRB Technician Recruitment Process)

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) - 90 मिनट, 100 प्रश्न, 1/3 नेगेटिव मार्किंग।

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।

जरूरी तारीखें

प्रक्रियातिथि
आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म में सुधार की विंडो1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक

यह भी पढ़ें: बीपीएससी 71वीं भर्ती में शामिल हुए 34 नए पद, अब 1298 पदों पर होगी बहाली, 30 जून तक करें आवेदन

आवेदन कैसे करें? (How To Apply For RRB Technician)

RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

'Apply Now' बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।

आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

फीस जमा करें और सबमिट करें।

भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें: 15 जुलाई से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, टाइम टेबल जारी