scriptRSMSSB Tax Assistant Exam के एडमिट कार्ड जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड | RSMSSB Tax Assistant Exam admit card released rsmssb.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB Tax Assistant Exam के एडमिट कार्ड जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card 2018 : RSMSSB ने टैक्स असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए हैं।

Oct 08, 2018 / 06:32 pm

सुनील शर्मा

government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB Tax Assistant recruitment 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Date,RSMSSB Tax Assistant Exam 2018 Date,RSMSSB Tax Assistant Exam Timing,RSMSSB Tax Assistant Admit Card,RSMSSB Tax Assistant 2018 Admit Card,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card download,

government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB Tax Assistant recruitment 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Date,RSMSSB Tax Assistant Exam 2018 Date,RSMSSB Tax Assistant Exam Timing,RSMSSB Tax Assistant Admit Card,RSMSSB Tax Assistant 2018 Admit Card,

RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card 2018 राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने टैक्स असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार RSMSSB की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उनका प्रिंट ले सकते हैं।
ऐसे करें RSMSSB Tax Assistant Exam Admit card डाउनलोड़
Step – 1 : सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in ओपन करें।
Step – 2 : होमपेज पर ही आपको नीचे की तरफ Admit Card लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Step – 3 : क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां से आप अपनी परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
Step – 4 : नए खुलने वाले पेज पर Get Admit Card पर क्लिक करें। इस पेज पर Application No. तथा Date Of Birth की डिटेल्स भरें और कैप्चा कोड फीड करें। इसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
RSMSSB Tax Assistant Exam Time
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) द्वारा वाणिज्य कर विभाग में कर सहायक (RSMSSB Tax Assistant) की भर्ती के लिए 14 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 148 और टीएसपी क्षेत्र के 14 पद शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बोर्ड जल्दी ही परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।
टैक्स असिस्टेंट की परीक्षा के लिए टाली थी पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा
आपको बता दें कि इस भर्ती के दिन यानी 14 अक्टूबर को पहले पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता था, लेकिन इन दोनों ही भर्तियों की परीक्षा एक दिन होने के कारण पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब टेक्स असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Home / Education News / RSMSSB Tax Assistant Exam के एडमिट कार्ड जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो