
Rajasthan technical university, RTU, engineering courses, B.Tech, Nuclear science, Nuclear engineering, career courses, science
राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने राजस्थान तकनीकी विवि (आरटीयू) के कुलपति को न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी या न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी-टेक पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कुलपति से एक माह में पाठ्यक्रम का ब्लू प्रिंट तैयार करने को कहा गया है। राज्यपाल सिंह ने कोटा स्थित विश्वविद्यालय के ८वें दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति को शुभकामना संदेश भेजा है।
इसमें राज्यपाल ने कोटा को भारतीय मानचित्र पर परमाणु ऊर्जा का केंद्र बताते हुए कहा कि उनकी ओर से इस बारे में केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय को भी पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने पोकरण का जिक्र करते हुए कहा कि पोकरण में तीन परमाणु परीक्षणों ने दुनिया में भारत की धाक जमाई है। राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन रावतभाटा में है। आरटीयू को इस क्षेत्र में पहल करनी चाहिए।
Published on:
28 Sept 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
