17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Netarhat स्कूल में एडमिशन के लिए बदले नियम, अब अब परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी जरुरी

Netarhat: प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें से 500 छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा, जो कुल 100 सीटों के पांच गुना हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 27, 2025

Netarhat

Netarhat School Admission(Image-Official)

Netarhat School Admission: झारखंड का प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय(Netarhat Residential School) अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। अब कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को तीन चरणों, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। इसके साथ ही, छात्रों की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक जांच भी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे विद्यालय के वातावरण में खुद को सहज रूप से ढाल सकें।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 25 सितंबर 2025 से

Netarhat: परीक्षा पैटर्न में बदलाव

विद्यालय समिति के अनुसार, नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का नया पैटर्न लागू किया गया है। अब चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी-

परीक्षा तिथि: दोनों परीक्षाएं एक ही दिन यानी 12 अक्टूबर 2025 को दो शिफ्टों में होंगी।

प्रथम पाली (प्रारंभिक परीक्षा)
इस पाली में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी जो OMR आधारित होगी। इसमें पांच विषयों से 20-20 प्रश्न होंगे: मानसिक क्षमता, हिंदी, गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान।

दूसरी पाली (मुख्य परीक्षा)
यह विषय आधारित परीक्षा होगी जिसमें हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Netarhat School Admission: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें से 500 छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा, जो कुल 100 सीटों के पांच गुना हैं। मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद 150 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इन छात्रों की शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्थिति और आयु की जांच की जाएगी। अंतिम रूप से चयनित छात्रों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग