शिक्षा

Sainik School Rewa Admission: ‘आर्मी अफसरों की फैक्ट्री’ कहलाता है मध्य प्रदेश का ये सैनिक स्कूल, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

Sainik School Rewa Admission: देश में कई सारे सैनिक स्कूल हैं। ऐसे में आज जानेंगे रीवा सैनिक स्कूल के बारे में, यहां की फीस कितनी है और ये स्कूल क्यों खास है-

2 min read
May 27, 2025
सैनिक स्कूल रीवा (क्रेडिट- आधिकारिक वेबसाइट)

Sainik School Rewa Admission: सैनिक स्कूल की पढ़ाई और वहां के माहौल के कारण हर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल में हो जाए। देश में करीब 33 सैनिक स्कूल हैं। वहीं अगर आपको मध्य प्रदेश में रहते अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल में कराना है तो आप रीवा का सैनिक स्कूल चुनें।

कैसे मिलता है दाखिला? 

रीवा का सैनिक स्कूल न सिर्फ आपके बच्चों को उच्च शिक्षा देगा बल्कि उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करेगा। यहां दाखिला पाने के लिए आपके बच्चों को एडमिशन टेस्ट पास करना होगा। रीवा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) का आयोजन किया जाता है। 

वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन 

रीवा सैनिक स्कूल में एडमिशन पाने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां जाकर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें। 

क्या है चयन प्रक्रिया 


इस स्कूल में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा पास करना जरूरी है। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही किसी छात्र को प्रवेश दिया जाएगा।

260 एकड़ में फैला है कैंपस 

रीवा सैनिक स्कूल ने एक साथ कई सैनिक देश को दिए हैं। यहां से आर्मी में कई लेफ्टिनेंट और अन्य बड़े पदों के अधिकारी निकले हैं। रीवा सैनिक स्कूल मध्य प्रदेश की जान है। कहा जाता है कि हर साल एनडीए में यहां के 15-20 छात्र होते हैं। वहीं इस स्कूल को ‘आर्मी अफसरों की फैक्ट्री’ भी कहा जाता है। स्कूल का कैंपस 260 एकड़ में फैला हुआ है। छात्रों के लिए यहां सारी सुविधाएं हैं।

रीवा सैनिक स्कूल की फीस 

रीवा सैनिक स्कूल आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यहां की फीस इतनी है-

विवरणफीस
ट्यूशन फीस1,06,294
डाईट चार्ज15, 338
क्लोथिंग चार्ज750
इंसिडेंटल चार्ज16,000
हॉर्स राइडिंग2,500
टोटल1,40,882

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कूल फीस शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए है

Also Read
View All

अगली खबर