
MP High Court(Photo-High Court Official)
Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपने 8वीं, 10वीं या 12वीं तक की शिक्षा पूरी कर ली है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर ने चौथे श्रेणी (Class IV) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी MPHC की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जून 2025 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 78 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 69 पद, लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कैडर) के 1 पद और वाहन चालक (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के 8 पद शामिल हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित पद के अनुसार न्यूनतम 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा पास होने का प्रमाण होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और पूर्व कार्य अनुभव की भी मांग की गई है।आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 की गणना के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार को मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP वेरिफिकेशन कर लॉगिन करना होगा। इसके बाद फॉर्म को पूरा कर जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये तय किये गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रूपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान के बिना फॉर्म अमान्य माना जाएगा।
Published on:
23 May 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
