SBI Clerk Mains Exam 2025: एसबीआई क्लर्क 2025 की मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित थे।
SBI Clerk Mains Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए आयोजित SBI Clerk Mains Exam 2025 का परिणाम जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम कभी भी घोषित किए जा सकते हैं और इसे उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकेंगे। हालांकि, रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर अभी तक बैंक की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि लद्दाख यूनियन टेरिटरी, जिसमें लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्कल) शामिल हैं, के लिए परिणाम पहले ही वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
रिजल्ट के साथ-साथ एसबीआई क्लर्क मेंस की मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे। मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को आगे लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन राज्य और श्रेणीवार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
उम्मीदवारों को चयन के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंकों को पार करना अनिवार्य होगा। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स-सर्विसमैन (XS) और दिव्यांग एक्स-सर्विसमैन (D-XS) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी। यह कट-ऑफ बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी।
सबसे पहले sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
"Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।
"Join SBI" टैब में जाकर "Current Openings" पर क्लिक करें।
"Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)" के विज्ञापन को खोलें (Advertisement No- CRPD/CR/2024-25/24)।
"SBI Clerk Mains Result" लिंक पर क्लिक करें।
नया टैब खुलने पर पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
अपने रोल नंबर को Ctrl+F से खोजें।
फाइल को डाउनलोड कर सेव कर लें।
एसबीआई क्लर्क 2025 की मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित थे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13,735 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।