
SBI Vacancy 2024 : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने 1500 से ज्यादा सीटों पर भर्ती निकाली थी। जिसका कल यानी 04 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती के लिए अब 14 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कोई इच्छुक उम्मीदवारों ने अगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वो भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SBI ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट के लिए भर्ती निकाली थी।
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी के लिए 187 सीट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशंस 412 सीट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) नेटवर्किंग ऑपरेशंस के लिए 80 सीट, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट के लिए 27 सीटों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी के लिए 07, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के लिए 784, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) बैकलॉग वैकेंसी के लिए 14 सीटों पर भर्ती होगी।
SBI ने यह भर्ती स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर यानी SCO के अंतर्गत निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.टेक/ कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग,आईटी, इलेक्ट्रॉनिक में बी.ई/MCA/M. Tech/MS.c का डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21/25 वर्ष और अधिकतम 30/35 वर्ष होनी चाहिए। 30 जून 2024 के आधार पर उम्र की गणना की जाएगी।
इस भर्ती में डिप्टी मैनेजर के लिए अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टिलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। साथ ही असिस्टेंट के पद के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन होगा। इसके साथ ही बैंक असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, आईटी नॉलेज और क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट सब्जेक्ट से कुल 100 अंकों के सवाल होंगे। इस लिखित परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क लगेंगे। वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Published on:
05 Oct 2024 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
