
School Closed in UP (Image: Gemini)
School Closed in UP: देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर से तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। खासतौर पर बच्चों और अभिभावकों के मन में ये सवाल है कि क्या स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे। इसी को लेकर यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
प्रयागराज में लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह जलभराव की स्थिति को देखते हुए 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड (CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड आदि) के स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने स्कूलों को सख्ती से आदेश का पालन करने को कहा है।
सीतापुर और अलीगढ़ जिले में 5 अगस्त 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। सीतापुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश है। वहीं, अलीगढ़ में नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया गया है।
जालौन और लखीमपुर खीरी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 5 और 6 अगस्त 2025 को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। ये आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। यह आदेश कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए मान्य है।
भारी बारिश की वजह से स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। कई इलाकों में जलभराव, कीचड़ और सड़कें खराब होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
Published on:
04 Aug 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
