scriptSchool Reopening: दसवीं और बारहवीं बोर्ड की नियमित कक्षाएं 18 दिसंबर से होंगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स | School Reopening Latest Update | Patrika News
शिक्षा

School Reopening: दसवीं और बारहवीं बोर्ड की नियमित कक्षाएं 18 दिसंबर से होंगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

School Reopening Latest Update:
दसवीं और बारहवीं बोर्ड की कक्षाएं 18 दिसम्बर से नियमित रूप से संचालित होंगी।
कक्षा 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं के संचालन के संबंध में प्रधानाध्यापक निर्णय ले सकेंगे।

Dec 16, 2020 / 01:20 pm

Deovrat Singh

school reopen
School Reopening Date: मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की कक्षाएं 18 दिसम्बर से नियमित रूप से संचालित होंगी। मध्यप्रदेश में गृह मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रारंभ एवं संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
‘‘इन दिशा-निर्देर्शों के अनुसार मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 18 दिसम्बर से स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक खोले जाएंगे। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन के संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा।
https://twitter.com/Indersinghsjp?ref_src=twsrc%5Etfw

विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति माता-पिता एवं अभिभावकों की सहमति पर निर्भर होगी। माता-पिता एवं अभिभावकों द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। जो विद्यार्थी विद्यालय की अपेक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

बिना परीक्षा के अगली कक्षा में मिलेगा दाखिला, इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी आयोजित

यह भी पढ़ें

देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगी एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा

आवासीय विद्यालय ‘डे स्कूल’ के रूप में खोले जा सकेंगे। विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही परिवहन सुविधा में वाहनों में समुचित शारीरिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी और वाहनों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी।

यह भी पढ़ें

साल में चार बार जेईई मेन आयोजित करने की योजना, पढ़ें पूरी डिटेल्स

विद्यालय में प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां, खेलकूद, स्विमिंग पूल आदि गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। किसी भी स्थिति में विद्यार्थी एक स्थान पर एकत्रित न हों इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिक्षण सत्र के आरंभ एवं संचालन के लिए यह निर्देश सभी जिलों के कलेक्टर, सभी जिला शिक्षा अधिकारी और सभी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को दिए गए हैं।

Home / Education News / School Reopening: दसवीं और बारहवीं बोर्ड की नियमित कक्षाएं 18 दिसंबर से होंगी शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो