scriptSRMJEEE 2021 result: SRMJEEE 2021 के नतीजे घोषित, इस Direct Link से करें चेक | SRMJEEE 2021 Result declared at SRM online Admission portal | Patrika News

SRMJEEE 2021 result: SRMJEEE 2021 के नतीजे घोषित, इस Direct Link से करें चेक

Published: May 28, 2021 02:46:44 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

SRMJEEE 2021 result: SRMIST ने 23 और 24 मई, 2021 को आयोजित होने वाली SRMJEEE 2021 चरण 1 परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं। चरण 2 परीक्षा 25 और 26 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी।

SRMJEEE 2021 result11

SRMJEEE 2021 result11

SRMJEEE 2021 result: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने आज यानि की 28 मई को एसआएमजेईईई (SRMJEEE 2021 result)के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मलित हुए थे वे लोग एसआएमजेईईई की ऑफिशिय़ल बेवसाइट srmist.edu.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि फेज-1 का एग्जाम 23 औऱ 24 मई को आयोजित किया गया था। जिसके नतीजों की घोषणा पहले 27 मई की जानी थी, लेकिन एक दिन लेट होने के बाद आज 28 मई को नतीजे जारी किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ने रैंक कार्ड भी रिजल्ट के साथ जारी किया है।

यह भी पढ़ें
-

MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की PBT और CBT परीक्षा रद्द, जानिए पूरी डिटेल्स

उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर सीट उपलब्ध की जाएगी, साथ ही में च्वाइज फाइल्ड और बीटेक प्रोग्राम में सीट अलॉटमेंट के लिए कांउसलिंग की जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार अपने नम्बरों से संतुष्ट नहीं है वो सेकेंड फेज परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को एसआरएम चेन्नई, एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी, एसआरएम यूनिवर्सिटी हरियाणामें एडमिशन मिल जाएगा। इनके लिए कॉमन काउसंलिंग फेज 2 परीक्षा ओवर होने के बाद ली जाएगी। एसआरएम फेज 2 परीक्षा 25 जुलाई और 26 जुलाई को ली जाएगी। 20 जुलाई से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 29 जुलाई तो नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो