21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRMJEEE 2021: एसआरएमजेईईई के आज जारी होंगे नतीजे, यहां से करें चेक

SRMJEEE Result 2021: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आज एसआरएमजेईईई परिणाम 2021 घोषित करने जा रहा है। छात्र एसआरएमआईएसटी की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
SRMJEEE Result 2021

SRMJEEE 2021: एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( SRM Institute of Science and Technology ) 2021 के नतीजे आज यानि 27 मई को जारी हो सकता है। एसआरएमआईएसटी ने अपनी ओर से जारी ताजा अपडेट से इस बात का जिक्र किया हैं बता दें कि एसआरएमजेईईई 2021 चरण वन परीक्षा 2021 23 और 24 मई को आयोजित की गई थी। योग्य उम्मीदवार अपने एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद एसआरएमआईएसटी की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होते ही SRMJEEE 2021 के लिए परिणाम लिंक भी सक्रिय हो जाएगा।

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( SRM Institute of Science and Technology ) SRMJEEE परिणाम 2021 छात्रों के अंकों के साथ उपलब्ध कराएगा। योग्य छात्रों की काउंसलिंग उनकी रैंक, सीट की उपलब्धता और बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विकल्पों के आधार पर की जाएगी।

Read More: ICAI CA Exam 2021 Dates: एग्जाम्स का नया शेड्यूल जारी, अब 5 जुलाई से होंगी सीए फाइनल, इंटर और पीक्यूसी परीक्षाएं

SRMJEEE 2021 का दूसरा चरण 25 और 26 जुलाई को होगा

इसके साथ ही SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी 25 और 26 जुलाई, 2021 को SRMJEEE 2021 का अपना दूसरा चरण आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के लिए योग्यता नहीं हासिल करने वाले उम्मीदवार 20 जुलाई की अंतिम तिथि तक चरण 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

SRMJEEE रिजल्ट 2021: कैसे करें चेक

परीक्षा में शामिल छात्र सबसे पहले एसआरएम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध SRMJEEEपरिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें। एक नए लॉगिन पेज पर अपना विवरण दर्ज करें। अपना परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। एसआरएम चरण 1 परिणाम 2021 की जांच करें। परिणाम डाउनलोड करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: KEAM Exam Dates 2021 announced: सीईई केरल ने केईएएम परीक्षा तिथि की घोषणा की, cee.kerala.gov.in से करें अप्लाई

Web Title SRMJEEE 2021: Result To Be Announced Today