
Cgl exam, ssc, combined graduate level exam,
SSC - CGL Tier II Exam 2018 कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGLE) 2017 टियर टू के पेपर-वन की 21 फरवरी को आयोजि हुई परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है। CGL Tier 2 परीक्षा अब नौ मार्च को आयोजित की जाएगी। 21 फरवरी की परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थी ही शामिल होंगे।
Click Here For Notification
कर्मचारी चयन आयोग ने पूरे देश में 17.2.2018 से 22.2.2018 तक CGL, 2017 की टियर -2 परीक्षा आयोजित की थी। 21.2.2018 को, कुछ तकनीकी कारणों के कारण डेटा के अधूरे डाउनलोड होने के कारण, परीक्षा में देरी हुई और उम्मीदवारों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। आयोग अपने सभी 09 क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ विस्तृत जानकारी के बाद और उनके द्वारा प्रदान किए गए इनपुट के आधार पर और भी कुछ उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन, आयोग ने उम्मीदवारों के हित में एक निर्णय लिया है, जो पेपर-आई अर्थात मात्रात्मक योग्यता को 9.3.2018 को 10.30 बजे के पुन: संचालन के लिए किया गया है। का विवरण
परीक्षा का स्थान संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि,
यह ध्यान रखें कि परीक्षा में केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो 21.2.2018 को परीक्षा के नामित स्थानों पर वास्तव में पेपर-1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
SSC ने सभी क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय कार्यालय से इस संबंध में विचार विमर्श किया। एसएससी ने 21 फरवरी को हुई पेपर-वन क्वाटिटेटिव एब्लिटी परीक्षा नौ मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से दोबारा कराने का निर्णय लिया। इस संबंध एसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया। परीक्षा के स्थान के संबंध में SSC की क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर सूचना जल्द जारी की जाएगी। इसके साथ पटना के साइबर सिटी केंद्र पर पेपर-वन एवं पेपर-टू की परीक्षा नौ मार्च को ही होगी।
SSC - CGL Tier 2 Exam 17 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। 21 फरवरी की परीक्षा के दौरान तकनीकी वजहों से डेटा डाउनलोड न होने के कारण परीक्षा में विलंब हुआ था। इससे अभ्यर्थियों को भी असुविधा हुई थी।
Published on:
25 Feb 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
