शिक्षा

SSC CHSL 2025 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

SSC CHSL Notification 2025 आज जारी होगा। 12वीं पास उम्मीदवार 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जानें पद, योग्यता और परीक्षा की पूरी जानकारी।

2 min read
Jun 23, 2025
SSC CHSL Notification 2025 (Image Source: https://ssc.gov.in/)

SSC CHSL Notification 2025: SSC CHSL Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CHSL 2025 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आज जारी होगा। हर साल लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस बार भी यही उत्सुकता देखने को मिल रही है।

आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने की संभावना

SSC के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, SSC CHSL 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

परीक्षा शेड्यूल भी हुआ जारी

इस बार फेज-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और सिलेबस बाद में आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

किन पदों पर होगी भर्ती?

SSC CHSL परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में नीचे बताये जा रहे पदों पर भर्ती की जाती है।

लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

कितने लोग करते हैं आवेदन?

पिछले वर्ष SSC CHSL 2024 के लिए 34 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उस समय 3437 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिससे प्रतियोगिता काफी कड़ी रही थी।

योग्यता और आयु सीमा

शैक्षिक योग्यता

LDC, JSA, DEO (सामान्य पद) - किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास।

DEO (खास मंत्रालयों के लिए) - साइंस स्ट्रीम (गणित के साथ) से 12वीं पास।

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष के बीच।

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

SSC CHSL 2025 भर्ती परीक्षा युवाओं के लिए सरकारी सेवा में शामिल होने का एक बेहतरीन अवसर है। नोटिफिकेशन के जारी होते ही उम्मीदवारों को सलाह है कि वे योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ध्यान से पढ़ें और समय रहते फॉर्म भरें।

Updated on:
23 Jun 2025 04:22 pm
Published on:
23 Jun 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर