CA Final Result May 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा (CA Final May 2025) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल ने संकेत दिया है कि सीए फाइनल मई 2025 का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह, संभवतः 3 या 4 जुलाई को घोषित किया जा सकता है।
जैसे ही ICAI परिणाम जारी करेगा, छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल्स का सही होना जरूरी है।
CA Final May 2025 की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई के बीच किया गया था। पहले यह परीक्षा 9 से 14 मई तक प्रस्तावित थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के चलते इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।
ICAI से निर्धारित क्वालिफाइंग क्राइटेरिया के अनुसार प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक होने चाहिए। कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।
2024 के रिजल्ट में हेरम्ब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने 800 में से 508 अंक हासिल कर टॉप किया था। हालांकि, पिछले सत्र में कुल पास प्रतिशत सिर्फ 13.44% ही रहा था, जो प्रतिस्पर्धा की कठिनता को दर्शाता है।
Updated on:
27 Jun 2025 07:22 pm
Published on:
23 Jun 2025 03:15 pm