18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Final Result May 2025: जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकता है परिणाम, पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

CA Final Result May 2025 जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है। जानें संभावित तारीख, आधिकारिक वेबसाइट और पासिंग मार्क्स से जुड़ी जरूरी जानकारी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 23, 2025

ca final result may 2025, icai.nic.in result 2025, icai result, icai, ca final result may 2025 expected date, expected date of ca final result may 2025, ca final result expected date, icai ca final result

CA Final Result May 2025 (Image Source: Gemini)

CA Final Result May 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा (CA Final May 2025) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल ने संकेत दिया है कि सीए फाइनल मई 2025 का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह, संभवतः 3 या 4 जुलाई को घोषित किया जा सकता है।

कहां देखें CA Final Result May 2025?

जैसे ही ICAI परिणाम जारी करेगा, छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल्स का सही होना जरूरी है।

परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?

CA Final May 2025 की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई के बीच किया गया था। पहले यह परीक्षा 9 से 14 मई तक प्रस्तावित थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के चलते इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।

पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

ICAI से निर्धारित क्वालिफाइंग क्राइटेरिया के अनुसार प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक होने चाहिए। कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

पिछले साल का ट्रेंड

2024 के रिजल्ट में हेरम्ब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने 800 में से 508 अंक हासिल कर टॉप किया था। हालांकि, पिछले सत्र में कुल पास प्रतिशत सिर्फ 13.44% ही रहा था, जो प्रतिस्पर्धा की कठिनता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जानें कब आएगी अलॉटमेंट लिस्ट