19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BSTC: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जानें कब आएगी अलॉटमेंट लिस्ट

राजस्थान BSTC Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज है। अभ्यर्थी predeledraj2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहली अलॉटमेंट लिस्ट 26 जून को जारी होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Yadav

Jun 23, 2025

bstc predeled, bstc admit card download, राजस्थान बीएसटीसी, प्री डीएलएड, बीएसटीसी, राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड, राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा तिथि, राजस्थान बस्तक, बीएसटीसी डेट, राजस्थान डीएलएड, bstc counselling 2025 last date, bstc counselling 2025 fees, bstc counselling 2025 date, bstc counselling 2025 link, bstc counselling 2025 result

BSTC Counselling 2025 (Image: Gemini)

BSTC Counselling 2025: राजस्थान में डीएलएड (BSTC) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का आज 23 जून 2025 अंतिम दिन है। जो भी अभ्यर्थी राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम 2025 में शामिल हुए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर की जा रही है।

3000 रुपये काउंसलिंग शुल्क अनिवार्य

काउंसलिंग फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को 3000 रुपये बतौर शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से भरा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि यह राशि बाद में एडमिशन फीस में समाहित कर दी जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं।

'Counselling Form' लिंक पर क्लिक करें।

जरूरी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

अब काउंसलिंग फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

महत्वपूर्ण तारीखें (एक नजर में पूरा शेड्यूल)

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की अंतिम तिथि: 15 से 23 जून 2025

प्रथम अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तारीख: 26 जून 2025

प्रथम चरण में चयनित छात्रों को फीस (13555 रुपये) जमा करने की तारीख: 26 जून से 2 जुलाई 2025

संस्थान में रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 27 जून से 3 जुलाई 2025

प्रोविजनल प्रवेश स्लिप डाउनलोड करने की तिथि: 27 जून से 4 जुलाई 2025

अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन: 4 से 5 जुलाई 2025

अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम घोषित: 7 जुलाई 2025

नई अलॉटमेंट पर रिपोर्टिंग: 7 से 9 जुलाई 2025

जो भी अभ्यर्थी अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वे आज ही यह प्रक्रिया पूरी कर लें। एक बार अंतिम तिथि निकल जाने के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। समय रहते पंजीकरण करें और अपने पसंदीदा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश का पहला कदम पक्का करें।

यह भी पढ़ें: बिना परीक्षा सरकारी विभाग में नौकरी का मौका: DRDO में ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI पास के लिए अपरेंटिस वैकेंसी