SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
एसएससी की इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल और सिपाही के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पहले जहां कुल रिक्तियों की संख्या 39,481 थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 53,690 कर दिया गया है, जिससे अधिक उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
लिखित परीक्षा (CBT): इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST): CBT में सफल उम्मीदवारों को PET और PST के लिए बुलाया जाएगा। ये दोनों चरण केवल क्वालिफाइंग होंगे यानी इन्हें पास करना जरूरी है, लेकिन फाइनल मेरिट में इनका अंक नहीं जुड़ता।
मेडिकल जांच और दस्तावेज़ सत्यापन: PET और PST के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
फाइनल मेरिट: अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए 'Results' सेक्शन पर क्लिक करें।
'SSC GD Constable Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट की PDF फाइल आपकी स्क्रीन पर खुलेगी।
PDF में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl+F दबाएं।
नाम मिलने के बाद PDF को सेव करें और चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में है, वे अब अगले चरण यानी PET और PST के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। इन चरणों की तारीख और अन्य निर्देश एसएससी की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे।
Published on:
17 Jun 2025 07:51 pm