RSMSSB VDO Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer - VDO) के 850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जून 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उन्हें कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित योग्यता जैसे ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग की महिलाओं और राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों को 5 वर्ष की छूट
वहीं इन्हीं वर्गों की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी वर्ग: ₹600
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग: ₹400
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों के चयन में एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और 3 घंटे की अवधि की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे।
Published on:
17 Jun 2025 07:16 pm