16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

RSMSSB VDO Vacancy 2025: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई

VDO Vacancy 2025: इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों के चयन में एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और 3 घंटे की अवधि की होगी।

RSMSSB VDO Vacancy 2025
RSMSSB VDO Vacancy 2025

RSMSSB VDO Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer - VDO) के 850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 जून 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

RSMSSB VDO Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उन्हें कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित योग्यता जैसे ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग की महिलाओं और राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों को 5 वर्ष की छूट
वहीं इन्हीं वर्गों की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

RSMSSB VDO Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी वर्ग: ₹600
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग: ₹400

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों के चयन में एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी और 3 घंटे की अवधि की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-BHU Course 2025: IIT BHU में AI सर्टिफिकेट कोर्स हो रहा शुरू, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन, कितनी है फीस