
SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी एमटीएस (Staff Selection Commission exam for Multi-Tasking Staff) 2024 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ssc.gov.in
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं SCHOOL का फुलफॉर्म?
एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की गईं। ये परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषा में आयोजित की गईं। परीक्षा को दो सेशन में बांटा गया। प्रत्येक सेशन 45 मिनट का था। दोनों ही सेशन की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की गई थी। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार और MCQ थे। वहीं दूसरे सत्र में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग (-1) की गई।
एमटीएस पद के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) शामिल है, और हवलदार पद के लिए सीबीई और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल है। इस भर्ती अभियान के तहत, कुल 9583 एमटीएस और हवलदार के पद भरे जाएंगे, जिनमें से 6144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए और 3439 हवलदार के लिए हैं।
Updated on:
15 Jan 2025 11:16 am
Published on:
15 Jan 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
