6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना Jee Advanced दिए IIT Kanpur में मिलेगा दाखिला, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

IIT Kanpur : IIT Kanpur में ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन के लिए मार्च-2025 के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस माध्यम...

2 min read
Google source verification
IIT Kanpur

IIT Kanpur

IIT Kanpur : अब IIT की परीक्षा दिए बिना भी IIT कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। IIT Kanpur ने अब एक कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसमें ओलंपियाड(Olympiad) के माध्यम से सीधे दाखिला मिलेगा। IIT प्रशासन ने सत्र 2025-26 से इस व्यवस्था को लागू करने जा रही है। इस प्रोग्राम के तहत B.tech और BS के पांच विभागों मेंदाखिला मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-BPSC 70th Exam : बीपीएससी ने तीसरी बार फिर से बढ़ाई सीटों की संख्या, जानिए अब तक बढ़ी सीटों की डिटेल्स

IIT Kanpur : मार्च से शुरू होने वाला है आवेदन


IIT Kanpur में ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन के लिए मार्च-2025 के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस माध्यम से दाखिला लेने वाला IIT Kanpur तीसरा IIT संस्थान बन जाएगा। इससे पहले IIT Bombay और IIT Gandhinagar इस माध्यम से एडमिशन लेती है।

यह खबर भी पढ़ें:-Job News : यूपी के संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, इस विभाग के सभी संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित

IIT Kanpur : एडमिशन के लिए देना होगा एक लिखित परीक्षा


ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन के लिए विभाग अपने स्तर पर एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (optional) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय करेगी। जिसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा। अभी 5 विभागों में ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा। Biological Science and Bioengineering, Computer science, Chemistry, Economics Science, Mathematics Statistics विभाग में दाखिला मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-ICSI ने Yuvotsav 2025 के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

IIT Kanpur : रखी गई है कुछ शर्तें


दाखिले के लिए आयु सीमा वही होनी चाहिए जो JEE Advanced के लिए तय की गई है। छात्रों का 12वीं पास होना जरुरी है, जिस साल दाखिला लिया जा रहा है या उससे एक साल पहले पास किया होना चाहिए। अगर किसी भी कारण से IIT में दाखिला किसी छात्र का कैंसिल हुआ है, तो वो दाखिला नहीं ले सकते हैं। इससे संबंधित और जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। IIT Kanpur

यह खबर भी पढ़ें:-Public Holiday : सात नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद