Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री, आज गूगल में कर रही हैं काम, कभी फिल्मों के लिए छोड़ी थी IIT की डिग्री 

Success Story Of Mayoori Kango: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मयूरी कांगो गूगल के साथ काम कर रही हैं। आइए, जानते हैं उनके बारे में-

2 min read
Google source verification
Success Story Mayoori Kango

Success Story Of Mayoori Kango: कई बार हम वो कर रहे होते हैं जो हमारे लिए बना ही नहीं होता। बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं, जो फिल्मों में तो नई चल पाते हैं लेकिन दूसरे दूसरे क्षेत्र में खूब प्रसिद्धि हासिल कर लेते हैं। ऐसा ही एक नाम हैं मयूरी कांगो, जोकि 90 के दशक की टॉप बॉलीवुड अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल थीं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘पापा कहते हैं’ और ‘होगी प्यार की जीत’ से लोकप्रियता हासिल की थी। मयूरी न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम करती थीं बल्कि उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, एक समय के बाद मयूरी ने इस इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि वे अब गूगल के साथ काम कर रही हैं।

फिल्म की दुनिया में नहीं बनी बात 

1995 में मयूरी कांगो ने फिल्म ‘नसीम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें मशहूर करने में ‘पापा कहते हैं’ और ‘होगी प्यार की जीत’ फिल्मों ने अहम भूमिका निभाई थी। एक के बाद एक उन्होंने थोड़ा गम थोड़ी खुशी (2001), डॉलर बाबू (2001) और किट्टी पार्टी (2002) जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान की बिटिया को मिला Google से ऑफर, जानिए कितना टफ होता है इंटरव्यू

मयूरी कांगो की शिक्षा (Mayoori Kango Education)

मयूरी ने भले ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। लेकिन वे शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। 12वीं के बाद उनका चयन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में हुआ था। लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि, जब बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जम पाया तो वे अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के जिकलिन बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग एंड फाइनेंस में एमबीए की डिग्री हासिल की। वर्ष 2004 से 2012 तक उन्होंने अमेरिका में नौकरी भी की। इसके बाद वे वापस 2013 में भारत लौट आईं।

गूगल में काम करने का अवसर (Success Story)

भारत आने के बाद अभिनेत्री ने फ्रेंच एडवर्टाइजिंग पब्लिसिस ग्रुप की कंपनी Performix के साथ अपने करियर की शुरुआत की। यहां उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कमान संभाली थी। इसके बाद उन्हें वर्ष 2019 में गूगल (Google Head Mayoori Kango) में काम करने का मौका मिला। ये उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक था। फिल्म एक्ट्रेस मयूरी कांगो फिलहाल गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड हैं।