
Success Story: राजस्थान (Rajasthan News) के ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट जॉब, राजस्थानी युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। कुछ ऐसा ही कहानी बालोतरा जिले की बेटी कविता कांकर (Kavita kakar) की है। गूगल ने हाल ही में कविता को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी ऑफर की है। कविता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और परिवार वालों को दिया है।
कविता एक साधारण घर से आती है। उनके पिता गोमाराम कांकड़ बालोतरा शहर के एक गैराज में मैकेनिक का काम करते हैं। वहीं मां गृहिणी हैं। कविता के दो भाई हैं, दोनों ही पढ़ाई कर रहे हैं। बड़े भाई प्रेम कांकड़ आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से पासआउट हैं और दूसरे भाई हरीश भी एनआईटी कालीकट से बीटेक करने के बाद एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। कुल मिलाकर देखें अगर तो कविता के पिता की बस इतनी ही इच्छा है कि उनके सभी बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करें।
कविता की शुरुआती पढ़ाई बालोतरा के एक निजी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने जोधपुर से जेईई की कोचिंग ली। 12वीं में उन्हें 79.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए। जेईई परीक्षा पास करने के बाद कविता ने वर्ष 2019 में खड़गपुर आईआईटी में दाखिला लिया। नौकरी करने के बाद कविता ने वर्ष 2023 में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।
कविता ने एक इंटरव्यू में बताया कि गूगल की ओर से उनका पहला इंटरव्यू जून की महीने में हुआ था। करीब 7-8 राउंड के इंटरव्यू के बाद अगस्त महीने में अंतिम इंटरव्यू हुआ। इस इंटरव्यू के बाद उन्हें कंपनी का ज्वॉइनिंग लेटर मिला। बता दें, कविता को सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SDE-II) के पद पर गूगल में ज्वॉइनिंद मिली है।
Published on:
18 Sept 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
