31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: वाह! जुड़वा बहनों ने किया कमाल, परीक्षा से डिग्री तक…साथ साथ हासिल की कामयाबी

Success Story Of Twin Sisters Who Cracked JEE: दो जुड़वां बहनों जिन्होंने जेईई परीक्षा पास करके IIT से शिक्षा हासिल की। पिता ऑटो चालक हैं और परिवार साधारण। आइए, जानते हैं इनकी कहानी-

2 min read
Google source verification
Success Story JEE

Success Story Of Twin Sisters Who Cracked JEE: इस देश में कितने ही युवा हैं जो उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखते हैं। हालांकि, इनमें से बहुत कम लोगों का ही सपना सच हो पाता है। कई बार हालात साथ नहीं देते तो कई बार हिम्मत टूट जाती है। लेकिन आज हम जिन दो जुड़वा बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं, उन्होंने मेहनत के दम पर अपनी मंजिल पा ली। हम बात कर रहे हैं, रमसीना और रिजाना रशीद की।

ऑटो चलाकर पिता ने पढ़ाया बेटियों को (Success Story)

रमसीना और रिजाना केरल के एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता ऑटो ड्राइवर हैं। आर्थिक रूप से इनका परिवार बहुत मजबूत नहीं था। फिर इन दोनों बहनों ने एक साथ उच्च शिक्षा हासिल (Success Story Of Twin Sisters) करने का सपना देखा। वहीं आज वो इस मुकाम पर पहुंच गई हैं, जहां पहुंचने के बाद बेटियों के हिस्सों में सिर्फ दुआ और शाबाशी आती है।

यह भी पढ़ें- फेल, फेल…चार बार फेल! पर नहीं मानी हार, इस तरह पाई सफलता, जानिए यूपी की इस IAS बिटिया की Success Story

अपने गांव से IIT में पढ़ने वाली पहली हैं (Success Story Of Twin Sisters)

रमसीना ने IIT रुड़की से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वहीं रिजाना ने IIT खड़गपुर से एयरोस्पेस में शिक्षा हासिल की है। इनकी सफलता ने कई सारी लड़कियों को प्रेरित किया, जो साधारण परिवार से आने की वजह से अपने सपनों को भूल जाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों अपने गांव की पहली बेटियां हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है। 

जेईई परीक्षा क्या है? (JEE Kya Hai)

यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो दो चरणों में होती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस। जेईई मेन में सफल होने वाले छात्र ही जेईई एडवांस परीक्षा दे पाते हैं और इन दोनों परीक्षा में अच्छे स्कोर से पास होने के बाद ही कोई कैंडिडेट आईआईटी कॉलेज (IIT College) में दाखिल ले पाता है।