15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेट आने की वजह से छात्र को स्कूल में रोज खानी पड़ती थी मार, वजह पता चली तो टीचर की आंखों में आए आंसू

आखिरकार टीचर भी परेशान हो जाता है कि ऐसी क्या मजबूरी की वो रोज लेट आता है और वजह भी किसी को नहीं बताता है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 10, 2018

Teacher punishment to student

लेट आने की वजह से छात्र को स्कूल में रोज खानी पड़ती थी मार, वजह पता चली तो टीचर की आंखों में आए आंसू

इन दिनों सोशल मीडिया में एक शॉर्ट फिल्म वायरल हो रही है, जिसमें एक टीचर क्लास में लेट आने वाले एक स्टडेंट को पनिशमेंट देता है। वह स्टूडेंट रोज लेट आता है और उसे टीचर से रोज मार खानी पड़ती है। टीचर उसे लेट आने का कारण पूछता है लेकिन वो कुछ भी नहीं बोलता है और छुपछाप रोज मार खाकर क्लास में बैठ जाता है।


ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षकों को करना पड़ेगा शौचालय सर्वे का काम, जारी हुआ नया फरमान

फहाद मकसूसी नाम के शख्स ने पोस्ट की ये शॉर्ट फिल्म
आखिरकार टीचर भी परेशान हो जाता है कि ऐसी क्या मजबूरी की वो रोज लेट आता है और वजह भी किसी को नहीं बताता है। आपको बता दें यह शार्ट फिल्म यूट्यूब पर फहाद मकसूसी नाम के एक शख्स ने पोस्ट की है। एक दिन ऐसे ही संयोग से वो टीचर सुबह के वक्त जॉंगिंग के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने उस स्टूडेंट को साइकिल से जाते हुए देखा। तब टीचर ने उसका पीछा किया।

ये भी पढ़ें: इस मुस्लिम छात्रा ने उर्दू— फारसी छोड़ संस्कृत से की पढ़ाई, 10वीं में मिले थे 100 में से 100 अंक

लेट आने की वजह जाने के बाद टीचर ने छात्र को लगे लगाया
आपको बता दें टीचर इसलिए उसका पीछा कर रहा था कि ताकि उसके लेट आने की वजह का पता चल सके और आखिरकार टीचर वो वजह जानने में कामयाब हो गया। लेकिन जब उसको बच्चे की लेट आने की हकीकत पता चली तो वो अपने आप पर पछताने लगा। दरअसल लड़का रोज सुबह अखबार बांटता था और इसी के चक्कर में वह रोज स्कूल लेट पहुंचता था। उस दिन जब लड़का देर से स्कूल पहुंचता था तो टीचर ने उसे पनिशमेंट देने की बजाय रोते हुए अपने गले लगा लिया। टीचर और स्टूडेंट के ऐसे मिलन को देखकर वहां मौजूद सभी बच्चों की आंखे नम हो गई।