13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TGT And PGT: क्या होता है पीजीटी और टीजीटी शिक्षक? सैलरी से लेकर फुलफॉर्म तक…यहां देखें डिटेल्स 

TGT And PGT Teacher: स्कूल में पीजीटी और टीजीटी से लेकर कई लेवल के शिक्षक होते हैं। आइए जानते हैं पीजीटी और टीजीटी शिक्षक क्या होते हैं और ये बनने के लिए क्या योग्यता लगती है- 

2 min read
Google source verification
TGT And PGT

TGT And PGT Teacher: शिक्षकों का काम अब आसान नहीं रहा। उनमें भी कई तरह के लेवल होते हैं। स्कूल में पीजीटी और टीजीटी से लेकर कई लेवल के शिक्षक होते हैं। स्कूल में शिक्षकों का वर्गीकरण इस आधार पर होता है कि वे किसी कक्षा में पढ़ाते में हैं। इसी आधार पर उनके लिए शैक्षणिक योग्यता और मापदंड निर्धारित किए जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पीजीटी और टीजीटी शिक्षक क्या होते हैं और ये बनने के लिए क्या योग्यता लगती है-

यह भी पढ़ें- बीटेक के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 5 इंजीनियरिंग कॉलेज | Delhi Best Colleges

क्या है टीजीटी शिक्षक

स्कूल में शिक्षकों का वर्गीकरण वे किस कक्षा में पढ़ाते हैं इस आधार पर किया जाता है। टीजीटी शिक्षकों को स्कूल में कक्षा 10 तक पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है। टीजीटी का फुलफॉर्म है ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher)। योग्यता की बात करें तो संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और 2 वर्षीय बीएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही TET या CTET परीक्षा क्वालिफाई किया हो। टीजीटी शिक्षकों को पे लेवल 7 के तहत, 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी दी जाती है।

यह भी पढ़ें- बिहार से लेकर राजस्थान तक…इन 5 सरकारी नौकरी में निकली है जबरदस्त भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

क्या है पीजीटी शिक्षक

वहीं पीजीटी कक्षा 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षक होते हैं। पीजीटी का फुल फॉर्म है, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher)। पीजीटी शिक्षकों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं पीजीटी की सैलरी ग्रेड पे के अनुसार दी जाती है, जो आमतौर पर 47,600 से 1,51,100 रुपये के बीच होती है।

यह भी पढ़ें- पीएम ने दिया बच्चों को सक्सेस मंत्र, कहा- छुट्टियों का सही इस्तेमाल करके खुद को निखारा जा सकता है

दिल्ली में 9000 शिक्षकों के पद पर होगी भर्ती

हाल ही में शिक्षा निदेशालय ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्थाई शिक्षक पद के लिए जल्द ही भर्तियां शुरू हो सकती हैं। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये भर्तियां पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के रूप में होगी। इस भर्ती के जरिए कुल 9000 पद भरे जाएंगे। हालांकि, इसके लिए अभी नोटिस नहीं जारी किया गया है। नोटिस संभवत: अप्रैल या मई में जारी हो सकता है।