17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFMS Bsc Nursing के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक हो पाएगा आवेदन

AFMS Bsc Nursing: जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं, वे 3 जुलाई सुबह 9 बजे से 7 जुलाई सुबह 11 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 01, 2025

मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों में 1009 पदों की मंजूरी, CM साय ने किया आदेश जारी...(photo-patrika)

मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों में 1009 पदों की मंजूरी, CM साय ने किया आदेश जारी...(photo-patrika)

AFMS Bsc Nursing Application Form 2025: भारतीय सेना के प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) संस्थान में Bsc Nursing Course 2025 के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले अंतिम तारीख 30 जून थी। AFMS के तहत आने वाले कॉलेज ऑफ नर्सिंग में यह चार वर्षीय कोर्स कराया जाता है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 में जरुरी या मन लायक अंक न पाने वाली छात्राओं के लिए यह कोर्स एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें चयन होने पर न केवल पूरे कोर्स की पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है, बल्कि स्टाइपेंड भी दिया जाता है। कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर भारतीय सेना के मेडिकल कोर्प्स में स्थायी कमीशन के तहत नियुक्ति भी मिलती है।

यह खबर भी पढ़ें:-IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस ने पीओ पद के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 5208 सीटों पर होगी भर्ती, बदल गया एग्जाम पैटर्न

एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार का मौका भी मिलेगा

जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं, वे 3 जुलाई सुबह 9 बजे से 7 जुलाई सुबह 11 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

AFMS Bsc Nursing: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


केवल भारतीय नागरिक अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा या कानूनी रूप से अलग रह रहीं महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसमें उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2008 के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषय अनिवार्य हैं। सभी विषयों में न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं। शारीरिक योग्यता, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी और मेडिकल फिटनेस आवश्यक है।

यह खबर भी पढ़ें:-BSF Recruitment 2025: कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 123 सीटों पर होगी भर्ती, 10वीं पास फ्री में करें आवेदन, सैलरी 80 हजार से ज्यादा

Army Bsc Nursing: ये है चयन प्रक्रिया

NEET UG Score के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को निचे दिए गए टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
TOGIGE टेस्ट (जनरल इंटेलिजेंस और इंग्लिश),
साइकोलॉजिकल असेसमेंट,
इंटरव्यू
मेडिकल जांच के लिए।
यह प्रक्रिया बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट में आयोजित होगी।

चयनित उम्मीदवारों को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस ऑफिसर के रूप में आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में सेवाएं देना अनिवार्य होगा। इसके लिए सेवा अनुबंध (बॉन्ड) भी साइन करना होता है।

कितनी सीटें हैं और कहां-कहां कॉलेज हैं?

इस कोर्स के लिए 6 आर्मी नर्सिंग कॉलेज में कुल 220 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु में स्थित हैं। इच्छुक और योग्य छात्राएं joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan High Court 4th Grade Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुरू, इतना देना होगा आवेदन शुल्क, इन पदों पर होगी भर्ती


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग