16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तारीख को आएगी DU की थर्ड कट ऑफ लिस्ट 2018

Delhi University (DU) के विभिन्न स्नातक कोर्सेस (यूजी) में 26 हजार स्टुडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jun 28, 2018

DU Cut Off List

DU Admission 2018

delhi university (DU) के विभिन्न स्नातक कोर्सेस (यूजी) में 26 हजार स्टुडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। दूसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन प्रक्रिया 25 से 27 जून तक चली थी। जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जमा करवाए थे, उनमें से 3 हजार 203 स्टुडेंट्स ने अपना प्रवेश रद्द कर दिया है। वहीं, अपने आधिकारिक प्रवेश कार्यक्रम में डीयू ने पांच कट ऑफ लिस्ट जारी करने की बात कही थी। यूनिवर्सिटी ने अपने कार्यक्रम में कहा था कि डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में सीटें खाली रही तो बची कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी।

डीयू थर्ड कट ऑफ लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी 30 जून को आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी। जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du .ac.in पर देख सकते हैं।

दूसरी कट ऑफ लिस्ट
दूसरी कट ऑफ लिस्ट २४ जून को जारी की गई थी। 25 से 27 जून तक चली एडमिशन प्रक्रिया के तहत 6 हजार स्टुडेंट्स डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन ले चुके हैं। दूसरी लिस्ट में एसआरसीसी ने अपने बीए (प्रोग्राम) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत रखी है। पिछले साल SRCC ने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) इकोनोमिक्स के लिए कट ऑफ 97.75 प्रतिशत रखी थी। लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (LSR) ने अपनी पहली लिस्ट में बीए प्रोग्राम के लिए कट ऑफ प्रतिशत 98.75 प्रतिशत रखी थी। वहीं, दूसरी लिस्ट में यह घटकर ९७.७५ प्रतिशत पर आ गई। वहीं, डीयू से सम्बद्ध एलएसआर, हिंदू और एसआरसीसी सहित कई मशहूर कॉलेजों ने अपने विभिन्न कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट ही जारी नहीं की थी क्योंकि पहली कट ऑफ लिस्ट में ही उन कोर्सेस की सीटें भर गई थीं।

डीयू पहली कट ऑफ लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक कोर्सेस के लिए अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट 19 जून को जारी करी थी। सबसे ज्यादा कट ऑफ प्रतिशत (98.75) एलएसआर के बीए प्रोग्राम के लिए गई थी। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (DAC) ने अपने बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता कोर्स के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत रखी थी।