19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस संस्थान से घर बैठे करें ये डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी मोटी सैलरी

आवेदन की अधिक जानकारी आईएसटीडी की वेबसाइट www.istd.co.in से प्राप्त की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 17, 2018

this-diploma-course-will-be-available-from-the-istd

आवेदन की अधिक जानकारी आईएसटीडी की वेबसाइट www.istd.co.in से प्राप्त की जा सकती है।

द इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट (आईएसटीडी), नई दिल्ली ने डिप्लोमा इन ट्रेनिंग एंड डवलपमेंट (डिस्टेंस लर्निंग) प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस 18 माह के कॉरस्पोंडेंस कोर्स में छह महीने का इंटर्नशिप प्रोजेक्ट भी शामिल है। आवेदन की अधिक जानकारी आईएसटीडी की वेबसाइट www.istd.co.in से प्राप्त की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए ये पीडीएफ देखें...

आवेदन प्रक्रिया
आ वेदन पत्र इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट/मनीऑर्डर आईएसटीडी (डिप्लोमा प्रोग्राम) के नाम पेबेल एट नई दिल्ली भेजकर या डिप्लोमा ऑफिस से 500 रुपए नकद देकर लिया जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स, 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 30 जून से पहले जमा करा दें। अगर आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया है तो 500 रुपए बतौर प्रोस्पेक्टस फीस भी साथ में जमा करने होंगे।

क्या है योग्यता
इ स डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और किसी ऑर्गनाइजेशन में काम करने का दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट या किसी भी विषय में इसके समकक्ष पीजी डिप्लोमा वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी तारीख और फीस
एडमिशन फॉर्म आईएसटीडी को प्राप्त होने की आखिरी तारीख -30जून 2018
कोर्स शुरू होने की तिथि- 1 जुलाई 2018
रजिस्ट्रेशन फीस -1000 रुपए
कोर्स फीस- 45,000 रुपए। यह फीस 15,500 रुपए की तीन इंस्टॉलमेंट के रूप में भी जमा करवाई जा सकती है।

ये हैं परीक्षा केन्द्र
इस डिस्टेंस लर्निंग डिप्लोमा कोर्स के लिए देश के प्रमुख शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें अहमदाबाद, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, चित्तौडग़ढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जमशेदपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, रांची, सिलवासा, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर, वड़ोदरा और विशाखापटनम शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम होने से इस प्रोग्राम में सभी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन चार साल के लिए मान्य होगा। आवेदन की अधिक जानकारी आईएसटीडी की वेबसाइट www.istd.co.in से प्राप्त की जा सकती है।