RRB NTPC Answer Key 2025: Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख आज, 6 जुलाई 2025 है। जिन अभ्यर्थियों को आंसर-की में किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है, वे आज रात 11:55 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। यह प्रक्रिया RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पूरी की जा सकती है।
आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद "Answer Key" सेक्शन पर क्लिक करें।
"RRB NTPC 2025 प्रश्नोत्तर आपत्ति" लिंक को चुनें।
लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
लॉगिन के बाद वह प्रश्न चुनें, जिस पर आपत्ति जतानी है।
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹50 का शुल्क लिया जाएगा।
इसके साथ ही बैंकिंग सेवा शुल्क अलग से देना होगा।
भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
यदि आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क में से बैंक शुल्क काटकर बाकी राशि आपके उसी खाते में वापस की जाएगी, जिससे आपने भुगतान किया था।
अभ्यर्थियों की ओर से दर्ज आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा की जाएगी। उनकी राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। परिणाम भी उसी अंतिम आंसर की के आधार पर घोषित किया जाएगा।
Published on:
06 Jul 2025 10:07 am