18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TS LAWCET 2018 and TS PGLCET 2018 result : जारी हुआ रिजल्ट, lawcet.tsche.ac.in पर देखें

तेलंगाना लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस लॉसेट - २०१८) और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस पीजीएलसेट - २०१८) के रिजल्ट गुरुवार १४ जून को जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 14, 2018

TS LAWCET 2018

तेलंगाना लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस लॉसेट - २०१८) TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ (टीएस पीजीएलसेट - २०१८) TS PGLCET 2018 के रिजल्ट गुरुवार १४ जून को जारी कर दिए गए हैं। यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर देखा जा सकता है। TS LAWCET 2018 और TS PGLCET 2018 रिजल्ट की घोषणा टीएससीएचई के चेयरमैन प्रोफेसर टी पापी रेड्डी ने दोपहर करीब १२ बजे टीएससीएचई के ऑफिस में ही की।

TS LAWCET 2018

आपको बता दें कि तेलंगाना स्टेट लॉ एंड पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस के लिए कंप्यूटर बेस्ड कॉमन एंट्रेस टेस्ट तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS PGLCET 2018 का आयोजन हर साल किया जाता है। यह परीक्षा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से CONVENER, TS LAWCET/ TS PGLCET-2018, ओसमानिया यूनिर्सिटी, हैदराबाद आयोजित करवाता है। इसके जरिए तेलंगाना के लॉ कॉलेजिस में तीन साल/ पांच साल के एलएलबी रेगुलर कोर्सेस और २ साल के एलएलएम कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है।

TS LAWCET 2018

ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS LAWCET 2018 और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - २०१८ TS PGLCET 2018 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lawcet.tsche.ac.in पर जाएं। यहां आपको TS LAWCET 2018 या TS PGLCET 2018 का लिंक मिलेगा। यहां आप अपने रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां आप पूछी गई तमाम जानकारियां भर कर इसे सब्मिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें।