18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC ने ODL और ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन

UGC: नए नियमों के अनुसार, IGNOU समेत किसी भी ODL या ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन से पहले सभी छात्रों को अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Aug 22, 2025

UGC

UGC

UGC ने एक एक अहम अपडेट जारी किया है। University Grants Commission(UGC ) ने जुलाई-अगस्त 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कोर्सों में दाखिले के लिए समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी है। अलग-अलग यूनिवर्सिटी से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। UGC द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि छात्र दाखिला लेने से पहले यूजीसी-डीईबी के आधिकारिक पोर्टल deb.ugc.ac.in पर कोर्स और संस्थान की मान्यता का स्टेटस जरूर देख लें।

UGC: डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य


नए नियमों के अनुसार, IGNOU समेत किसी भी ODL या ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन से पहले सभी छात्रों को अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है। यह डीईबी-आईडी deb.ugc.ac.in/StudentDeBID, https://www.digilocker.gov.in) या abc.gov.in पर आधार या पैन कार्ड के जरिए बनाई जा सकती है।

UGC: इन कोर्सों की नहीं होगी पढ़ाई

यूजीसी ने कुछ प्रोफेशनल और प्रैक्टिकल कोर्स ऑनलाइन या ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड से नहीं कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिनमें ये कोर्स शामिल हैं।

क्रमांककोर्स/विषय
1इंजीनियरिंग
2डेंटल
3मेडिकल
4फिजियोथेरेपी
5ऑक्यूपेशनल थेरेपी
6अन्य पैरा-मेडिकल विषय
7फार्मेसी
8नर्सिंग
9आर्किटेक्चर
10लॉ
11एग्रीकल्चर
12हॉर्टिकल्चर
13होटल मैनेजमेंट
14कैटरिंग टेक्नोलॉजी
15कुलिनरी साइंसेज
16एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस
17विजुअल आर्ट्स और स्पोर्ट्स
18एविएशन