
CBSE UGC NET 2018 admit card
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) UGC NET 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन भी कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड नेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा को क्लीयर करने वाले कैंडिडेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
इस साल से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को दो साल से बढ़ा दिया गया है। पहले जहां यह सीमा 28 वर्ष थी अब इसे 30 वर्ष कर दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2018 UGC NET 2018
सबसे पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं। यहां आपको Login for Admit Card and Image Correction – NET July 2018 का लिंक मिलेगा। इस लिंप पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा। यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक कर अप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट लेना न भूलें।
UGC NET 2018 : पेपर पैटर्न
इस साल से तीन पेपर की बजाए केवल 2 पेपर - पेपर 1 और पेपर 2 ही होगा।
पेपर 1 : यह पेपर 100 अंकों का होगा और इसमें 50 ऑब्जेक्टिव टाइप कम्पलसरी क्वेश्चंस होंगे। हर प्रश्न दो अंकों का होगा और यह जनरल नेचर का होगा। इससे कैंडिडेट का टीचिंग/रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट किया जाएगा।
पेपर २ : यह पेपर 100 अंकों का होगा और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप कम्पलसरी क्वेश्चंस होंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा और यह कैंडिडेट के चुने हुए सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए जुड़ें रहें www.patrika.com के साथ। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट भी देखते रहें, ताकि कोई अपडेट न छूटे।
Published on:
21 Jun 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
