
Yoga
पूरा विश्व 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मना रहा है। योगा हमारे भारतीय कल्चर का अहम हिस्सा है, हालांकि हमारे देश में ऐसे बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं जहां से योग में डिग्री लेकर इसमें करियर शुरू किया जा सकता है। भारत में कुल 25 यूनिवर्सिटीज और 18 कॉलेज हैं जहां योग में मास्र्टर्स डिग्री दी जाती है। यानी कि अगर आप योग सीख कर इसे दूसरों को सिखाना चाहते हैं और बदले में अच्छी इनकम भी चाहते हैं तो आप इन यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से डिग्री ले सकते हैं। डिग्री लेने के कई फायदे हैं, सबसे पहला तो आप अपने स्टूडेंट्स को योग का बेस्ट दे सकते हैं और उन्हें इंजरी से बचा सकते हैं। दूसरा इससे मार्केट में आपकी साख बढ़ती है और लोगों का आप पर विश्वास बढ़ता है, जिससे आपके पास स्टूडेंट्स में वृद्धि होती है और आपकी इनकम भी बढ़ती है।
इन यूनिवर्सिटीज में है योग कोर्स
गांधी भवन, दिल्ली यूनिवर्सिटी
सर्टिफिकेट कोर्स : योगा, चरखा और खादी
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता
कोर्स : पीजी डिप्लोमा इन योगा (पीजीडीवाय एक साल का फुल टाइम कोर्स)
पीजी डिप्लोमा इन योगा (पीजीडीवाय दो साल का पार्ट टाइम कोर्स)
आउटरीच प्रोग्राम ऑफ योगा फॉर हैल्थ एंड वैलबींग (ओपीवाय)
जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
कोर्स : डेढ़ साल का पीजीडी इन योग थैरेपी
इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, चेन्नई
कोर्स : डिप्लोमा इन योगा (एक साल)
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
पार्ट-टाइम डिप्लोमा कोर्स इन फाउंडेशन ऑफ योग
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली
कोर्स : डिप्लोमा इन योग साइंस
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग साइंस
फाउंडेशन कोर्स इन योग साइंस
एसवीवायएएसए
कोर्स
पीएचडी योग
डिप्लोमा योग एंड रीहैबिलेशन
एमफिल काउंसिलिंग एंड योग थैरेपी
एम ए योग, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन
एमएससी योग मैनेजमेंट
एमएससी योग एंड कॉन्शियसनेस
एमएससी योग एजुकेशन
एमएससी योग
पीएचडी इन योग थैरेपी फॉर डॉक्टर्स
पीजीडी इन योग थैरेपी
बीएनवायएस
एमए योग एंड जर्नलिज्म
एमएससी योग एंड मैनेजमेंट
एमएससी योग एंड कॉन्शियसनेस
एमएससी योग
योग थैरेपी ओरिएंटेशन ट्रेनिंग फॉर डॉक्टर्स
योग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स
योग इंस्ट्रक्टर कोर्स
बिहार स्कूल ऑफ योग
सर्टिफिकेट इन योग साइंस एंड लाइफ स्टाइल
कृष्णमाचार्य योग मंदिरम
इंटरनेशनल योग टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योग साइंस एंड रिसर्च भुवनेश्वर, ओडिशा
कोर्स : मास्टर डिग्री इन योग
योग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स
देव संस्कृति विश्वविद्यालय
कोर्स : एमए अप्लाइड योग एंड ह्यूमन एक्सिलेंस
एमएससी योजिक साइंसेस एंड होलिस्टिक हैल्थ
डिप्लोमा इन योग विजनन
डिप्लोमा इन ह्यूमन कॉन्शियसनेस एंड योग थैरेपी
फाउंडेशन कोर्स इन योग साइंस (डिस्टेंस मोड)
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग एंड ऑलटरनेटिव थैरेपी
एमएससी योग
एमए योग
गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
कोर्स : एमए/एमएससी इन ह्यूमन कॉन्शियसनेस एंड योजिक साइंस
डिप्लोमा इन ह्यूमन कॉन्शियसनेस एंड योजिक साइंसेस
बीए/बीएससी योग
डिप्लोमा इन योग साइंसेस (डिस्टेंस मोड)
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग
कैवलयाधमा, पुणे
कोर्स : डिप्लोमा इन योग थैरेपी
डिप्लोमा इन योग एजुकेशन
एडवांस्ड टीचर ट्रेनिंग कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग
सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रेडिशनल टेक्स्ट इन योग
सर्टिफिकेट कोर्स फॉर योग टीचर्स एसपीए थैरेपीज
बेसिक कोर्स इन योग एंड आयुर्वेदा
गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
कोर्स : डिप्लोमा इन योग एजुकेशन
भावनगर यूनिवर्सिटी, गुजरात
कोर्स : डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एंड योजिक साइंस
डिप्लोमा इन योग
नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी
कोर्स : डिप्लोमा इन योग एजुकेशन
राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी
कोर्स : डिप्लोमा इन योग थैरेपी
लखनऊ यूनिवर्सिटी
कोर्स : डिप्लोमा इन नैचुरोपैथिक साइंस एंड योग
मैंगलोर यूनिवर्सिटी
कोर्स : डिप्लोमाइन योजिक साइंस
सर्टिफिकेट कोर्स इन योजिक साइंस
कर्नाटक यूनिवर्सिटी
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग स्टडीज
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग स्टडीज
डॉ. हरी सिंह गौड़ यूनिवर्सिटी, मध्यप्रदेश
कोर्स : एमए योग
जिवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, मध्यप्रदेश
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग थैरेपी
डिप्लोमा इन योग
सर्टिफिकेट इन योग
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर, मध्यप्रदेश
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग
Published on:
21 Jun 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
