
UGC NET 2018
UGCNET Exam 8 जुलाई को आयोजित होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन करवाता है। नेट का आयोजन विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए किया जाता है। CBSE 84 विषयों में यूजीसी नेट 2018 परीक्षा देशभर के 91 केंद्रों पर आयोजित करवाएगा।
1. UGC NET 2018 : पेपर पैटर्न
यूजीसी नेट 2018 परीक्षा में दो पेपर आएंगे जिनमें लघु उद्देश्य प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो अलग अलग सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। पेपर-1 में दो अंकों के 50 लघु उद्देश्य प्रश्न होंगे। प्रश्न सामान्य प्रवति के होंगे जिनके जरिए उम्मीदवारों के शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का आकलन किया जाएगा। पेपर इस तरह से तैयार किया गया है जिसके तहत उम्मीदवारों की तर्क क्षमता, समझ, अलग सोच और सामान्य जागरुकता को जांचा जाएगा।
पेपर-2 में प्रत्येक दो अंकों के 100 अनिवार्य लघु उद्देश्य प्रश्न होंगे। इस पेपर में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों से ही पूछे जाएंगे। इस पेपर में पूछे गए सभी सवाल अनिवार्य होंगे।
2. UGC NET 2018 : प्रवेश पत्र
यूजीसी नेट 2018 प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। किसी भी उम्मीदवार को डाक के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के प्रिंट आउट के साथ फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा जिनका प्रवेश पत्र बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया हो।
3. UGC NET 2018 : परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र का स्थान सुनिश्चित कर उसी केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे जो उन्हें आवंटित किए गए हैं। प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र के अलावा उम्मीदवारों को दूसरे केंद्रों पर परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
4. UGC NET 2018 : तलाशी
सीबीएसइ के अनुसार, परीक्षा नकल रोकने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2.30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सीबीएसइ की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रथम सत्र के बाद किसी भी उम्मीदवार को सुबह १० बजे से पहले परीक्षा केंद्र से जाने नहीं दिया जाएगा और दूसरे सत्र में दोपहर १ बजे से पहले केंद्र छोडऩे नहीं दिया जाएगा।
5. UGC NET 2018 : प्रतिबंधित चीजें
यूजीसी नेट 2018 परीक्षा में लोग टेबल केल्कुलेटर के इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेपर, किताब/नोटबुक आदि के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान अगर किसी उम्मीदवार के पास इनमें से कोई भी चीज पाई गई तो परीक्षा में इसे अनुचित तरीका माना जाएगा और उम्मीदवार के परिणाम को जारी नहीं किया जाएगा।
6. UGC NET 2018 : ओएमआर शीट
उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र या अन्य किसी पेपर पर टेस्ट बुकलेट से कुछ भी लिखने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र छोडऩे से पहले उम्मीदवारों को पेपर-1 और पेपर-2 की ओएमआर शीट परीक्षा निरीक्षक को सौंपनी होगी। उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिका बंद लिफाफे में मिलेगी। परीक्षा निरीक्षक के कहने पर ही उम्मीदवारों को लिफाफे खोलकर उत्तर पुस्तिका निकालनी होगी।
तय समय से पहले उम्मीदवारों को लिफाफा नहीं खोलना होगा। उम्मीदवारों को लिफाफे में दी गई टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट पर दिए गए क्रम संख्या का मिलान करना होगा। अगर क्रम संख्या अलग अलग है तो उम्मीदवारों को इसकी जानकारी निरीक्षक को देनी होगी, ताकि उन्हें तत्काल बदला जा सके। टेस्ट बुकलेट पर A, B, C या D कोड होगा। उत्तर पुस्तिका पर उम्मीदवारों को रफ कार्य करने की अनुमति नहीं होगी। सारे रफ कार्य टेस्ट बुकलेट पर ही करने होंगे।
Published on:
07 Jul 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
