
UGC NET June 2023: देशभर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और प्रोफेसर बनने के लिए होने वाली एग्जाम (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, NET)) यूजीसी नेट 2023 के लिए कैंडिडेट आज से अपना आवेदन कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 13 जून से 22 जून तक अलग-अलग डेट्स पर आयोजित की जाएगी। एनटीए जून 2023 सत्र के लिए यूजीसी नेट 2023 के लिए आज 10 मई, से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू कर रहा है। जिसकी घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष श्री ममिदाला जगदीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
आपको बता दे यूजीसी नेट 83 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और इन संस्थाओं में संचालित होने वाले जेआरएफ के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए होता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन एक साल में दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 1100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, जनरल-EWS और OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये और SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये आवेदन शुल्क है।
31 मई तक करें अप्लाई
एनटीए जून 2023 सत्र के लिए यूजीसी नेट 2023 के लिए आज 10 मई, से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू कर रहा है और आवेदन करने की लास्ट कटे 31 मई 2023 है।
यूजीसी नेट पात्रता मानदंड (Eligibility)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी मास्टर डिग्री या समकक्ष में कम से कम 55% अंक (आरक्षित श्रेणी के लिए 50% अंक) हासिल करने वाले आवेदक आवेदन करने के पात्र हैं। सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के पद के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। हालांकि, जेआरएफ के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जून, 2023 को 31 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। NTA के द्वारा कुछ श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट भी प्रदान किया जाता है।
यूजीसी नेट के लिए फीस ?
उम्मीदवारों को 1100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, जनरल-EWS और OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये और SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये आवेदन शुल्क है।
यह भी पढ़ें- CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो फिर से ओपन, देखें नया शेड्यूल
यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2023 कैसे भरें?
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
Published on:
10 May 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
