
National Testing Agency (NTA) द्वारा कल यानी 3 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी 2025 तक चलने वाली UGC NET December 2024 का आयोजन करवाया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होने जा रहे हैं। इसलिए छात्रों को परीक्षा से पहले जरुरी गाइडलाइन जान लेना जरुरी है। परीक्षा से जुड़ी जरुरी गाइडलाइन हम आपको बताने जा रहे हैं।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
पहले रिपोर्ट करने से रजिस्ट्रेशन औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन डेस्क परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी।
परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा।
उम्मीदवारों को अपने साथ अटेंडेंस शीट में चिपकाने के लिए पासपोर्ट आकार की अपनी एक फोटो (ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड की गई तस्वीर के समान) भी लेकर जाना होगा।
NTA ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2024 की परीक्षा के लिए विषयवार शेड्यूल 19 दिसंबर, 2024 को जारी कर दिया गया था। इस शेड्यूल में ये जानकारी दी गई थी कि किस दिन किस विषय का एग्जाम होना है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप भी जारी कर दिया गया था। जिसके बाद अब कल से परीक्षा का आयोजन किए जाएगा।
Published on:
02 Jan 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
